माइट्रैक्लिप वाल्व क्या है और ये कैसे हार्ट सम्बंधित समस्याओं के बारे में हमें बचाता है, इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे तो अगर आप भी जानना चाहते है की आखिर माइट्रैक्लिप वाल्व कैसे हमे हमारे हार्ट में क्या परेशानी है इसके बारे में जानकारी दे सकते है तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;
क्या है माइट्रैक्लिप वाल्व ?
- माइट्रल वाल्व क्लिप बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के आपके क्षतिग्रस्त माइट्रल वाल्व की मरम्मत करता है।
- वही एक बड़े स्टेपल के आकार की एक छोटी धातु क्लिप, आपके पैर में नस के माध्यम से आपके माइट्रल वाल्व से जुड़ी होती है। क्लिप स्थायी रूप से वहीं रहती है और आपके वाल्व को फिर से ठीक से काम करने में मदद करती है।
- इसके अलावा यह हृदय के माध्यम से और शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त के प्रवाह में सहायता भी करता है।
अगर आप लुधियाना में ओपन-हार्ट सर्जरी को बिना चीरा लगवाए करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको माइट्रल वाल्व क्लिप का चयन करना चाहिए।
माइट्रैक्लिप वाल्व की जरूरत कब होती है ?
- माइट्रल वाल्व की खराबी के कारण गंभीर माइट्रल रेगुर्गिटेशन को लगवाने की जरूरत पड़ सकती है।
- यदि माइट्रल वाल्व पर्याप्त रूप से कसकर बंद नहीं होता है, तो रक्त निचले कक्ष से ऊपरी कक्ष में और आपके फेफड़ों की ओर पीछे की ओर प्रवाहित हो सकता है।
- वही माइट्रैक्लिप वाल्व में कोई परेशानी आ जाए तो इससे आपको कभी-कभी चक्कर आ सकता है, थकान हो सकती है, सांस फूल सकती है और आपके पैरों और टांगों में सूजन भी हो सकती है। वही यदि उपचार करना छोड़ दिया जाए, इस समस्या का तो माइट्रल वाल्व रिगर्जेटेशन से अनियमित दिल की धड़कन , दिल की विफलता या सीने में दर्द हो सकता है।
यदि आप अपने हार्ट की जाँच अच्छे से करवाना चाहते है तो इसके लिए आप लुधियाना में बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट का चयन करें।
माइट्रल वाल्व क्लिप प्रक्रिया के लिए तैयारी कैसे करें ?
- अपनी सामान्य दवाएँ लेने के बारे में अपने डॉक्टर से पूछें।
- वही प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम छह घंटे पहले आपको खाना नहीं खाना चाहिए।
- दो घंटे पहले कोई भी तरल पदार्थ न पिएं।
- आपकी प्रक्रिया शुरू होने से पहले, आपसे सभी आभूषण उतारने और हॉस्पिटल का गाउन पहनने के लिए कहा जाएगा।
माइट्रैक्लिप वाल्व प्रक्रिया के दौरान क्या होता है ?
- आपका कमर क्षेत्र साफ किया जाता है।
- एक सामान्य एनेस्थेटिक दिया जाता है ताकि आप प्रक्रिया के दौरान सो सकें।
- एक बार सो जाने पर एनेस्थेटिस्ट आपके मुंह में एक श्वास नली डालता है जो श्वास लेने वाली मशीन से जुड़ी होती है।
- आपके कमर में पैर की नस में एक कैथेटर डाला जाता है।
- एक्स-रे इमेजिंग आपके डॉक्टर को कैथेटर और क्लिप को आपके माइट्रल वाल्व तक निर्देशित करने में मदद करती है।
- क्लिप को माइट्रल वाल्व के पत्रक को स्थायी रूप से एक साथ जोड़ने के लिए तैनात किया गया है, जिससे वाल्व ठीक से बंद हो सके।
- जब क्लिप बंद हो जाती है, तो रक्त वाल्व के माध्यम से प्रवाहित होता रहेगा लेकिन फेफड़ों की ओर पीछे की ओर नहीं।
- प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद श्वास नली को आमतौर पर हटा दिया जाता है।
सुझाव :
- यदि आप हार्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या का सामना कर रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको दीपक हार्ट इंस्टीट्यूट के संपर्क में आना चाहिए।
निष्कर्ष :
- हार्ट जिससे हमारा पूरा शरीर सही तरीके से काम करने में सक्षम हो पाता है, इसलिए इसका हर हाल में ठीक रहना बहुत जरूरी है, तो वही अगर आप भी किसी हार्ट संबंधी समस्या का सामना कर रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको डॉक्टर का चयन करना चाहिए।