यदि आपने कुछ ही समय पहले बाईपास सर्जरी करवाई है तो इस बात को जानने की शायद आपको भी उत्सुकता होगी कि कब आप सम्पूर्ण रूप से ठीक होंगे और कब आप रोज़मर्रा ज़िन्दगी में वापस आकर अपने चीज़ों को करने में सक्षम होंगे | हर व्यक्ति सर्जरी के बाद रिकवरी अलग-अलग गति से होती है और डॉक्टर द्वारा बताए गए एहतियात बरतने से ही जल्दी हो सकते है | आइये जानते है ऐसे ही 5 टिप्स, जो बाईपास सर्जरी के बाद जल्दी रिकवर होने में करे मदद :-
दीपक हार्ट इंस्टीट्यूट के के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर कुलवंत सिंह जो की कार्डियोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स में यह बताया कि बाईपास सर्जरी के बाद एहतियात बरतना बेहद आवश्यक होता है, यह प्रक्रिया आपके ठीक होने के समय को दर्शाता है | यदि आप सही तरीके डॉक्टर द्वारा बताए गए कुंजी का अनुसरण नहीं करेंगे तो आपको रिकवर होने में काफी समय लग सकता है या फिर यह भी हो सकता है की आप रिकवर ही ना पाए, वहीं आप अगर कुंजी का सम्पूर्ण रूप से अनुसरण करते हो और सही तरीके के सारे एहतियात का अनुसरण करते है तो इससे आपको जल्दी रिकवर होने में मदद मिलेगी साथ ही अपने रोज़मर्रा ज़िन्दगी में वापिस भी आ पाएंगे | आइये जानते है 5 ऐसे ही टिप्स के बारे में :-
टिप 1. बाईपास सर्जरी के बाद कोशिश करें की आप शरीर को पूरी तरह से आराम दे | सर्जरी के बाद व्यक्ति का शरीर काफी कमज़ोर हो जाती है, इसलिए शरीर को आराम की आवश्यकता होती है ताकि जल्दी से रिकवर हो सके |
टिप 2. इस बात का ध्यान रखे की सर्जरी के बाद संतुलित भोजन का ही सेवन करें | यह आपके शरीर में आए पोषक तत्व की कमी को पूर्ति करने में मदद करती है |
टिप 3. सर्जरी के बाद आप थोड़ा बहुत सैर करते रहे या हल्का-फुल्का शरीर को हिलाते रहे |
टिप 4. सर्जरी के बाद खुद पर आत्मविश्वास रखें, पॉजिटिव रहे और मैडिटेशन करें ताकि आप ज्यादा तनाव में न रहे |
टिप 5. डॉक्टर द्वारा बताए गए हर स्केड्यूल में चेकप के लिए जाते रहे, ताकि लक्षण दिखते ही तुरंत इलाज हो सके और डॉक्टर द्वारा बताए गए हर नियुक्तियों का पूर्ण रूप से पालन करें, ताकि आप जल्दी से रिकवर हो सके |
इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए आप दीपक हार्ट इंस्टीट्यूट नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस विषय की पूरी जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है, यदि आप व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते वेबसाइट पर बताए गए नंबर से संपर्क भी कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर कुलवंत सिंह कार्डियोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो इस से जुड़ी पूरी जानकारी देने में आपकी मदद कर सकते है |