आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में तमाम बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है | इनमे से कई बीमारियां तो ऐसे है, जो जानलेवा होती है | ऐसे ही बिमारियों में से एक है हार्ट अटैक की समस्या, जिसका दर दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है | इस समस्या का सबसे ज़्यादा प्रभाव पुरुषों में देखा गया है क्योंकि हाल ही में आये रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरुषो के काफी ज्यादा मामले सामने आये है | आइये जानते 5 ऐसे मुख्य कारण जिस पुरुषों में हार्ट अटैक का दर बढ़ते ही जा रहा है :-
1. शरीर में अगर अनियंत्रित कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ गया है तो यह हार्ट के हेल्थ को बहुत प्रभावित करता है, जिससे हार्ट अटैक की समस्या हो जाती है |
2. हाई ब्लड-प्रेशर की स्थिति व्यक्ति के शरीर के नसों और धमनियों को काफी नुक़सानन पहुँचता है | जिसकी वजह से हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है |
3. शरीर का मोटापा बिमारियों का स्त्रोत होता है, जिसके बढ़ने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता जाता है और हार्ट से जुडी बीमारियां को भी बढ़ावा मिलता है |
4. अपनी डेली जीवनशैली में लगातार नशीली पदार्थों का सेवन करना से भी हार्ट को बहुत नुकसान पहुंचता है |
5. आज कल लोग फ़ास्ट फ़ूड का सेवन बहुत ज़्यादा करने लग गए है, ऐसे ख़राब खानपान की वजह से हृदय पर बहुत बूरा प्रभाव पड़ता है |
हार्ट से जुड़ी जैसे की स्ट्रोक या अटैक समस्या का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ही आवश्यक है, क्योंकि यह समस्या आगे जाकर जानलेवा साबित हो सकता है | अगर इस संबधी कोई भी सलाह या इलाज करवाना चाहते हो तो आप दीपक हार्ट इंस्टीट्यूट का चयन कर सकते है | यहाँ के सभी डॉक्टर्स कार्डियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट्स है |